धनगढ़ी पुल के निर्माण की मांग के आंदोलन को यूकेडी ने दिया समर्थन, धरने में शामिल हुए नेता
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में धनगढ़ी पुल के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है। पहाड़ की जीवन रेखा मानी जानी रामनगर मार्चुला मार्ग पर धनगढ़ी नाले पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जाती रही है। अभी तक स्थिति बदतर बनी हुई है। इसके निर्माण की मांग को लेकर धनगढ़ी पुल निर्माण संघर्ष समिति लगातार आंदोलन कर रही है। अब समिति ने आंदोलन को तेज करने के लिए धरना दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने इस धरने के समर्थन का ऐलान पहले ही कर दिया था। धरने के पहले दिन उक्रांद नेता भी इसमें शामिल हुए। धरना स्थल पर यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक पुष्पेंश त्रिपाठी, केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई, राकेश चौहान, इंद्र सिंह मनराल, शिव नंदन बिष्ट, राकेश बिष्ट, शिव सिंह रावत, दुरेन्द्र सिंह रावत, प्रोफसर गोविन्द सिंह रावत,कुमेर सिंह गढ़ाकोटी, प्रकाश काला आदि पहुंचे और उन्होंने कहा कि समिति की मांग जायज है। इस मांग को यूकेडी भी लगातार उठाती रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने कहा कि पुल के बह जाने पर यूकेडी सरकार से लगातार निर्माण की मांग करते आ रहा है। सरकार पर दल की ओर से दबाब बनाया गया। उक्रांद और संघर्ष समिति के दबाव में ही सरकार ने 29 करोड़ 59 लाख रूपये की स्वीकृति दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि रामनगर से मोहान के नजदीक धनगढ़ी नामक स्थान पर एक पुल के निर्माण की स्वीकृति 2020 में मिल गई थी। इसमें काम भी संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था। विगत चार वर्षों से भी अधिक समय से अभी तक उक्त स्थल पर मात्र तीन पिलर बनाए गए हैं, जबकि उक्त स्थल रामनगर बद्रीनाथ राजमार्ग महत्वपूर्ण मुख्यमार्ग में पड़ता है। पुल निर्माण की कछुआ गति के चलते अब लोगों में आक्रोश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि धनगढ़ी पुल दोनों मण्डलों को जोड़ने की आवाजाही का संपर्क वाला पुल हैं। इससे रामनगर से मानिला, मौलीखाल, सराईखेत, मानिला, भिक्यासैण, चौखुटिया, देघाट, बागेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तथा गढ़वाल मण्डल के धुमाकोट, नैनीडांडा, बेजरो, थैलीसैण, सतपुली, कोटद्वार, पौडी जोशीमठ, बद्रीनाथ, केदारनाथ के लिए आवागमन का संपर्क सड़कों से जुड़ता हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




