उत्तराखंड में चार लोकसभा सीटों पर यूकेडी ने घोषित किए प्रत्याशी

उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल इन इस बार लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा की थी। इस पर अमल करते हुए आज पार्टी ने उत्तराखंड की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले इस क्षेत्रीय दल की स्थिति बेहतर नहीं है। कभी बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने और पार्टी की निष्ठा बार बार बदलने के चलते अब ये दल लोगों में विश्वास खो चुका है। युवाओं को इसमें मौका नहीं मिल रहा है। पुराने दिग्गज हर बार पदों पर कब्जा जमाकर बैठे रहते हैं। ऐसे में यूकेडी के लोकसभा चुनाव लड़ने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वोट कटेंगे। इसमें किसे ज्यादा फायदा होगा, ये कहा नहीं जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, यूकेडी को चुनाव लड़ना भी जरूरी है। ताकि दल अपनी पहचान को कायम रख सके। आज यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने प्रेसवार्ता में बताया कि गढ़वाल सीट से आशुतोष नेगी, हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। फिलहाल टिहरी सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कठैत ने कहा कि यूकेडी दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। उक्रांद राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा। इसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू-कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य की 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमुख है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।