अल्मोड़ा में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, शव बरामद
अल्मोड़ा जिले में सुयाल नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे की है। घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से तीन दोस्त अभिषेक भारती (23 वर्ष) पुत्र धीरेंद्र बहादुर निवासी मकेड़ी, करन सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी पोखरखाली व अजय कुमार (19 वर्ष) पुत्र दीप चंद्र निवासी बाड़ीबगीचा नहाने के लिए सुयाल नदी गए थे। इस दौरान अभिषेक और करन ने नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई। इस दौरान अजय निकट ही एक पत्थर पर लेटा हुआ था।
कुछ देर तक दोनों दोस्त उसे नहाते नजर आए। फिर अचानक गायब हो गए। इस पर जब वे काफी देर तक नहीं दिखे तो अजय ने हल्ला मचाया। इस पर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों युवकों को नदी से निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।