परीक्षा देने गए युवक की स्कूटी चोरी, पुलिस ने दो को किया स्कूटी सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश क्षेत्र में परीक्षा देने गए युवक की स्कूटी को कोई ले उड़ा। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद कर ली है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को भरत मंदिर इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए विनय पुत्र सुरेश सिंह निवासी राजीव नगर डोईवाला गया था। परीक्षा के बाद कॉलेज के बाहर उसकी स्कूटी गायब मिली। इस संबंध में 30 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस के मुताबिक रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवकों की पहचान नीरज पोखरियाल पुत्र श्याम लाल पोखरियाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश और तुषार अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानीवाला के रूप में हुई।