Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 11, 2025

स्कूल में एडमिशन, आनलाइन क्लास से लेकर सारी एक्टिविटी एक ही एप्लीकेशन (एप्लू) में, दून के दो युवाओं ने किया लांच

देहरादून के दो युवाओं ने स्कूली शिक्षा से संबंधित एप्लिकेशन एप्लू (Aplu) तैयार कर इसे आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक समरोह में लांच किया। इस ऐप की खासियत है कि इसे नई शिक्षा नीति (NEP)को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

देहरादून के दो युवाओं ने स्कूली शिक्षा से संबंधित एप्लिकेशन एप्लू (Aplu) तैयार कर इसे आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित एक समरोह में लांच किया। इस ऐप की खासियत है कि इसे नई शिक्षा नीति (NEP)को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें स्कूल में एडमिशन, आनलाइन क्लास, रिपोर्ट कार्ड आदि सारी सुविधाएं हैं। जो कि छात्र, स्कूल प्रबंधन के साथ ही शिक्षकों के लिए भी लाभकारी होगा। ये एप पूरी तरह से स्वदेशी है।
इस एप्लीकेशन का पूरा नाम- सीखने की इकाइयों के लिए मिश्रित प्रक्रिया (Assimilated process for learning units) है। जिसे इन युवाओं एप्लू नाम दिया। ताकी छोटे बच्चों के बीच में ये नाम प्रचलित हो जाए। इस एप्लिकेशन को युवा पंकज भट्ट और अतुल सिंह ने तैयार किया। पंकज भट्ट देहरादून में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कुंजा बिहार निवासी हैं। उन्होंने एमबीए की शिक्षा पूरी की है। वहीं, अतुल सिंह मूल रूप से प्रयागराज निवासी हैं। पढ़ाई के सिलसिले में वह वर्ष 2009 को देहरादून आए। बीटेक करने के पश्चात भी वह देहरादून में ही रह रहे हैं।
इन युवाओं ने लॉकडाउन के दौरान जब सब लोग घरों में कैद हुए और ऑफिस का काम, स्कूल और कॉलेज की कक्षाएं आनलाइन माध्यम से घरों से ही होने लगी। उस दौरान क्लास को लेकर होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखकर ही उन्होंने ऐसी एप्लिकेशन को बनाने की सोची जो सिर्फ स्कूली छात्रों के लिए सुविधाजनक हो, बल्कि स्कूल प्रबंधन, क्लास टीचर और अभिभावकों को भी अपने-अपने क्रियाकलापों में सुविधा प्रदान करे।
इस एप्लिकेशन को मुख्य रूप से प्राइमरी छात्रों की सुविधानुसार बनाया गया है। इस एप्लिकेशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाना और उनके सीखने की क्षमता को बढ़ाना है। ‘Aplu’ एप्लिकेशन, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा व्यवस्था में होने वाले क्रांतिकारी बदलावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। 2020 में आई नई शिक्षा नीति के तहत देशभर के स्कूलों एवं उच्च शिक्षा से जुड़े संस्थानों में परिवर्तनकारी सुधारों की अपेक्षा की गई है। एपलू (Aplu) एप इसी दिशा में अग्रसर इन युवाओं का एक डिजिटल प्रयास है। यह एप छात्रों में उनके कौशल विकास के साथ-साथ उनके मानसिक विकास की मजबूती में भी काफी अहम रोल अदा करेगा।
उन्होंने बताया कि यह एप्लिकेशन छात्रों के सर्वांगीण विकास के पांच आयामों को मापने एवं Holistic Development Report Card बनाने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही साथ यह एप्लिकेशन, विद्यालयों को अपनी आंतरिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में अत्यंत मददगार साबित होगा। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लाइव वीडियो क्लास, होमवर्क, क्लास अटेंडेंस, क्लास एडमिशन, ऑनलाइन फीस जमा, अभिभावकों की मीटिंग, सैलरी इन्फॉर्मेशन, टाइमलाइन फीचर जैसी और भी कई अन्य सुविधाएं पा सकते हैं।
‘Aplu’ (www.aplu.io), समग्र प्रवेश प्रणाली (Common Admission System) की दिशा में उठाया गया एक अनूठा कदम है। जो कोरोना काल की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों को घर से ही बैठे-बैठे अपने शहर के समस्त स्कूलों का विश्लेषण करने एवं आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “स्कूल में एडमिशन, आनलाइन क्लास से लेकर सारी एक्टिविटी एक ही एप्लीकेशन (एप्लू) में, दून के दो युवाओं ने किया लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page