पुलिस को देखकर शराब से लदे दो वाहनों को छोड़कर भागे तस्कर, दो गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस ने शराब के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दो तस्कर स्कूटी और कार छोड़कर फरार हो गए। वहीं, अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया।
रायपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मारुति जैन कार से शराब की छह पेटी और एक्टिवा से दो पेटी बरामद की। पुलिस के मुताबिक रात के समय मालदेवता में चेकिंग के दौरान एक मारुति जैन कार और स्कूटी एक्टिवा को रोका गया तो दोनों वाहनों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निलगे। वाहनों को मौके पर भी छोड़ गए।
वहीं, सहसपुर थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। उसे सिंघनिवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी संजय पुत्र गोपाल चंद निवासी सिंघनिवाला देहरादून है। वहीं, डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टवेरा वाहन से देशी शराब के 360 पव्वे बरामद किए। लालतप्पड चौकी के बैरियर पर उक्त शराब बरामद की गई। आरोपी विक्रांत शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी प्रतीकनगर आशिक थाना रायवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
पुलिस का खौफ होना ही चाहिए.