देहरादून में 50 हजार रुपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून में पटेलनगर थाना पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश का निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को आर्मी ग्राउंड के पास रोका और उनकी तलाशी ली गई, तो उनसे 21.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वे यूपी के विभिन्न जनपदों से स्मैक खरीदकर लाते हैं और देहरादून में ऊंचे दाम में बेचते हैं। आरोपियों में कमल सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी ग्राम पुरुष और थाना हाथी खाना जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश और संजय सकलानी पुत्र स्वर्गीय सुरेश सकलानी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून हैं।