पूर्व सीएम की कोर टीम में शामिल दो सचिव और एक अपर सचिव तीरथ ने हटाए, जिलों की भी आ सकती है बारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोर टीम में शामिल दो आएएस और एक पीसीएस को हटा दिया। उनके स्थान पर दूसरों को समायोजित किया गया। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किए हैं।
सत्ता संभालने के बाद से ही सीएम तीरथ अपनी मन मुताबिक टीम बना रहे हैं। जैसा कि हर मुख्यमंत्री करते हैं। अब इसकी शुरूआत हो गई है। माना जा रहा है कि जिलों में भी आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। फिलहाल कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की अपर सचिव राधा रतूड़ी ने आज आदेश जारी कर सीएम की टीम में शामिल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की जानकारी दी।
इसके मुताबिक शासन ने सचिव राधिका झा और नीरज खैरवाल को सचिव मुख्यमंत्री और पीसीएस मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है। वहीं, आइएएस सुरेंद्र नारायण को प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री और सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। आपको बता दें कि राधिका झा और नीरज खैरवाल पूर्व मुख्यमंत्र त्रिवेंद्र रावत की कोर टीम में थे।