नाली के पानी को लेकर विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां, एक की मौत, तीन घायल, पीएसी तैनात
ग्राम रतनपुरा में गांव के ही प्रवेश पुत्र पनेश्वरी लाल और रोशन पुत्र श्याम के परिजनों के बीच नाली का पानी निकालने को लेकर तीन अगस्त को विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। इस मारपीट में इसमें एक पक्ष के प्रवेश, नरेश पुत्र परमेश्वरी लाल व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष का रोशन घायल हो गए। घायलों को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने नरेश की गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। शुक्रवार की देर रात नरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन बीतने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल है। ग्रामीणों ने स्वजनों के साथ शनिवार को महतोष पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। पुलिस चौकी के घेराव की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी के साथ ही पुलिस एवं पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों ने शव थाने में रखकर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने नरेश और उसके परिवार वालों के ऊपर हमला करने वाले आरोपितों को तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया। उसी दिन मृतक नरेश की भाभी मिथलेश पत्नी प्रवेश कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंप कर रोशन, उसकी पत्नी पूनम, मां शांति देवी, पुत्र रवि और पुत्रियों अंजलि व संजलि पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मिथलेश का आरोप है पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पांच अगस्त को मृतक की भाभी मिथलेश की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
मृतक के परिजन मुआवजा मिलने पर ही अंतिम संस्कार पर अड़े गए। पुलिस ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ग्राम रतनपुरा पहुंचे और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे बात की और स्वजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।