देहरादून में बनाए गए दो नए कंटेनमेंट जोन, चार को किया मुक्त
त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। देहरादून में दो नए क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही चार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया। साथ ही दीपावली सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित शहीद जगदीप भंडारी मार्ग कालोनी लोअर नेहरूग्राम रायपुर एवं 4/3 भण्डारीबाग निकट काली मन्दिर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाए गए। इसके फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 2 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 168/1 चुक्खुवाला, 16 वनस्थली बल्लुपुर (कैनाल रोड निकट सिनर्जी अस्पताल), राजपुर रोड सांई मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल से पहले वाली गली एवं 184 कालीदास रोड हाथीबड़कला (निकट आईआरएस) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाए गए। .मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 04 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया हैं
त्योहार के मद्देनजर सतर्कता
नवरात्री, दशहरा दीपावली एवं ईद-ए-मिलाद/मिलाद उल नबी, बारावफात जैसे धार्मिक त्यौहारों के आयोजनों के चलते धार्मिक स्थलों, बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, मॉल्स एवं सार्वजनिक परिवहनों में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने सावधानी बरतने के निर्देश जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की हे कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए फेशकवर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर नियमित रूप से हाथ धोने, साफ-सफाई पर ध्यान दें। साथ ही लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकीय परामर्श के अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कम से कम आवाजाही करने जैसे बचावों का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि नॉबल कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नही आई है। इसलिए इससे बचने के मुख्यमंत्री के आह्वान पर -जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है। साथ ही इस वैश्विक महामारी को हराना है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारीं ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में त्योहारों के दृष्टिगत व्यापारियों, स्टॉक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों से निरन्तर सम्पर्क बनाते हुए फेशकवर मास्क एवं 02 गज की सामाजिक दूरी का अक्षरसः पालन कराएं। उन्होंने चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक दवा वितरण, सैम्पलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाये रखने को कहा। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर, पम्पलेट, ब्राउशर, दीवार लेखन, डुगडुगी व लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने के प्रयास किए जाने पर बल दिया।