उत्तर भारत में दो दिन और गर्मी, फिर बदलेगा मौसम, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बारिश, गोमुख ट्रेक पर रोक, दून में 29 से झड़ियां
इन दिनों उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है। एक बार फिर से दो दिन बाद मौसम बदलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आस-पास के इलाके में गुरुवार 27 अप्रैल से बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं, यदि हम उत्तराखंड की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से पर्वतीय इलाकों में बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। वहीं, मैदानी इलाके सूखे हैं। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में एवलांच के मद्देनजर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, चारधाम यात्रियों को भी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है। बदरीनाथ और केदारनाथ की तरफ जाने वाले यात्रियों को सोमवार को भी विभिन्न स्थानों पर रोका गया था। साथ ही उत्तरकाशी जिले में गोमुख ट्रेक पर ट्रकिंग करने पर अगले चार दिन के लिए रोक लगा दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी पर्वतीय जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में 29 अप्रैल से बारिश की संभावना है। देहरादून में भी 29 अप्रैल से लेकर दो मई तक हर दिन बारिश की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देशभर का मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। वहीं, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले एक से दो दिन कोई खास बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है। बिहार, यूपी, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, आध्र प्रदेश और तमाम राज्यों में इस वक्त गर्मी का पारा चरम पर है, लेकिन कुछ दिनों में यहां मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली के मौसम का हाल
आज 25 अप्रैल नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 26 और 27 अप्रैल के बीच आंशिकतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। 25 से 27 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। वहीं, 28 और 29 अप्रैल को गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहाड़ी इलाकों में मौसम की स्थिति
सोमवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी हुई। इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पहाड़ों में बर्फबारी हुई। केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खुलने पर ताजा बर्फबारी से तीर्थ यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26 अप्रैल को कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा तापमान
कोलकाता, अगरतला, इम्फाल और शिलॉन्ग सहित पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई शहरों में अधिकतम तापमान पिछले सप्ताह अपने उच्चतम तापमान के करीब दर्ज किया गया था। हीटवेव रिपोर्ट के मुताबिक, इंफाल के कुछ स्टेशनों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया था। राजधानी में भी पिछले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
इन दिनों देहरादून सहित आसपास के इलाकों में कई दिनों से बादलों के डेरा है। कभी कभार धूप निकल रही है। या रात को आसमान भी साफ हो रहा है। हालांकि, ज्यादा गर्मी नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 25 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं, आज पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
26 से 27 अप्रैल तक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 28 अप्रैल को शेष जिलों में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी संभव है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश प्रभावित इलाकों में 25, 26 और 28 अप्रैल का यलो अलर्ट जारी किया है। 29 अप्रैल से आगामी चार दिन लगातार मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
आज 25 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे देहरादून का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने की संभावना है। 26 अप्रैल को अधिकतम तापमान बढ़कर 31 और न्यूनतम 19 डिग्री हो सकता है। 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 29 डिग्री, 28 अप्रैल को 31 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर स्थिर रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होगी बारिश, घटेगा तापमान
29 अप्रैल को देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है। 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री पहुंच जाएगा। इसके बाद एक और दो मई को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री के करीब रहेगा। इस दौरान 25 अप्रैल से लेकर दो मई तक देहरादून में बादल छाए रहेंगे। 29 अप्रैल से लेकर दो मई तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।