दो महीने रहे नंगे पैर, फिर गुरुद्वारे में जाकर उठाए जूते, तब पूरा किया संकल्प, जानिए इसके पीछे की कहानी
किसान आंदोलन के समर्थन में देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने दो माह पहले ऐसा संकल्प लिया, जिसे सर्दियों में निभाना काफी मुश्किल भरा था। वह पूरे दो माह तक नंगे पैर रहे। आज उन्होंने अपना इस तरह का अनोखा व्रत तोड़ा।
किसान आंदोलन के समर्थन में देहरादून में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने दो माह पहले ऐसा संकल्प लिया, जिसे सर्दियों में निभाना काफी मुश्किल भरा था। वह पूरे दो माह तक नंगे पैर रहे। आज उन्होंने अपना इस तरह का अनोखा व्रत तोड़ा। जूते पहनने से पहले वह देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे गए और वहां श्रद्धालुओं के जूते उठाने का काम किया। इसके बाद ही उन्होंने स्वयं जूते पहने।
बात हो रही है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह आनन्द की। देहरादून में सहस्त्रधारा रोड निवासी रविंद्र आनंद ने दो माह पहले किसान आन्दोल के समर्थन में नंगे पांव चलने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि किसानों का दुःख दर्द महसूस करते हुए उन्होंने नंगे पांव चलने का संकल्प लिया था। उस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिसके चलते उनके मन में यह भावना आई कि मैं भी इस कड़ाके की ठंड में किसानों को नंगे पांव चल कर अपना समर्थन दूं।
उन्होंने कहा कि वह खुद एक किसान है और किसानों को अपना समर्थन देते रहेंगे। आज उनके ही लिए वे अपने इस आंदोलन को विराम दे रहे हैं। इसके बाद भी वे किसान के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद किसान हूं। खेतीबाड़ी का काम है। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष होने के नाते मेरा किसानों से गहरा नाता है। मेरी भावनाएं थी, जिसे मैने संकल्प के रूप में पूरा किया। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को मेरी जिस मोड़ पर जरूरत पड़ेगी। साथ खड़ा रहूंगा। प्रभु से प्रार्थना है कि वे स्वस्थ रहें। साथ ही सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे। जल्द मांगों को पूरा करे।
उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि उनका आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा। एक किसान होने के नाते वे किसानों की व्यथा को समझते है और आगे भी जब भी किसानों के समर्थन में खड़े होने की बात आयेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, पार्टी के सर्कल हेड मुकेश सिंह, नवीन कुमार मोहित, कुमार विशाल, बंसल सुरेश, नवीन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।