समस्याओं को लेकर राज्यकर्मियों की कल 19 अगस्त को होंगी दो बैठकें, बैठकों का स्थान बदला
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि परिषद और समिति की अलग अलग बैठकें अब 19 अगस्त को आयोजित होंगी। इनमें परिषद की बैठक सुबह 11 बजे से और समिति की बैठक दोपहर करीब तीन बजे से होगी। उन्होंने बताया कि परिषद कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव स्तर पर लगातार वार्ता कर रही है। कुछ विभागों की समस्याओं का निस्तारण भी हुआ है। इसके बावजूद प्रमुख मांगे 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान, एसीपी में अति उत्तम की बाध्यता को पिछली तिथि से ही समाप्त करना, शिथिलीकरण, गोल्डन कार्ड, वेतन विसंगति एलटीसी की सुविधा, सहित कई मांगे लम्बित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के माध्यम से भी सरकार व
शासन पर अनिस्तारित मांगो के निराकरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक भी 19 अगस्त को होगी। इसमें भावी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि समिति की बैठक से पहले सुबह 11 बजे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की
जनपद देहरादून कार्यकारिणी तथा परिषद के समस्त घटक संघ की बैठक भी होगी। इस बैठक में भी सभी घटक संघों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की कल होने वाली अतिमहत्वपूर्ण बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार ही19 अगस्त की पूर्वाह्न 11 बजे होगी। अब आयोजन स्थल ट्रांजिट हॉस्टल, रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित की जाएगी। प्रांतीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि पूर्व में यह बैठक सर्किट हाउस, कैंट रोड देहरादून में होनी थी, किंतु अपरिहार्य कारणों से केवल स्थान में परिवर्तन कर इसे अब ट्रांजिट हॉस्टल, रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महासचिव शक्ति प्रसाद भट्ट ने उम्मीद जताई है, कि उक्त बैठक में परिषद के तमाम घटक संघों के पदाधिकारियों एवं परिषद के समस्त जिला इकाइयों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जाएगा। इसमें कार्मिकों की विभिन्न मांगों 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर पूर्व की भांति एसीपी का लाभ, गोल्डन कार्ड, पदोन्नति में शिथिलीकरण, एसीपी में अतिउत्तम के स्थान पर उत्तम की एसीआर 1 जनवरी 2017 से लागू कराया जाने, जैसे अन्य कई बड़े मुद्दों के समाधान हेतु अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।