एक ट्रक से गई दो जान, पहले टक्कर से सीपीयू प्रभारी की मौत, दुर्घटना के बाद नहीं था कोई चालक, चली गई युवक की जान
नियति को शायद यही मंजूर था कि दुर्घटना के बाद जब पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया तो उसकी चपेट में एक और व्यक्ति आ गया। दूसरी बार ट्रक को कोई चला भी नहीं रहा था। उसे क्रेन से बांधा गया था। क्रेन के संचालक की भी इसी ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। घटना उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर क्षेत्र की है।
काशीपुर के सीपीयू प्रभारी एसआई पवन भारद्वाज बुधवार रात लगभग 11 बजे नगर से पुराना आईएमए स्थित अपनी बैरक में वापस जा रहे थे। इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पवन भारद्वाज की मौत हो गई और उनका शव कार में अंदर फंस गया। शव को निकालने के लिए मुरादाबाद के मुंडा पांडेय थाना क्षेत्र के गांव दयौलारी के मूल निवासी व वर्तमान में नगर की पशुपति बिहार कालोनी में रहने वाले सुनील चौहान की क्रेन को मंगवाया गया।
बताया गया कि गुरुवार की सुबह को सुनील चौहान का भतीजा शुभम चौहान (25 वर्ष ) चालक को साथ लेकर क्रेन के साथ मौके पर पहुंचा। कार को काट कर पवन के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद हादसा करने वाले ट्रक को क्रेन में पीछे बांध कर आईटीआई थाने ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि चैती चौराहे के पास लोगों की भीड़ थी। इस पर शुभम क्रेन से उतरा और सड़क पर लोगों को ट्रक और क्रेन से दूर करने का प्रयास करने लगा। ताकी कोई इसकी चपेट में आ आ जाए।
इसी बीच शुभम का ध्यान भटका और वह ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गया। मृतक के चाचा सुनील चौहान ने बताया कि वह शुभम को लेकर तुरंत ही एलडी भट्ट राजकीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव का को साथ ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।