डंपर और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, दो घायल
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में डंपर और पिकअप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हादसे में पिकअप वाहन में सवार ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर गदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल को जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर मामूली घायल हैं। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।