रात को बाल सुधार गृह से फरार हुए दो किशोर, अगले दिन पुलिस ने पकड़ा
देहरादून में बाईपास स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में विचाराधीन दो किशोर गत रात फरार हो गए। इससे वहां के प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में बाल सुधार गृह के सहायक अधीक्षक रघुवीर सिंह बिष्ट ने नेहरू कालोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों किशोर को आज पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक इन किशोर की तलाश के लिए बनाई गई टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही शहर के अन्य स्थानों, प्रमुख चौराहों के फुटेज को खंगाला। दोनों को आइएसबीटी से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों राज्य से बाहर भागने की फिराक में थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।