उत्तराखंड में दो आइपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव निपटे और चार पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें दो आइपीएस और दो पीपीएस अधिकारी हैं। इनके तबादलों के संबंध में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी उधमसिंह नगर बरिंदरजीत सिंह (आइपीएस, आरआर) को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड में तैनात किया गया है। आइपीएस मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से कार्यमुक्त करते हुए एसएसपी उधमसिंह नगर का कार्यभार संभालने को कहा गया है।
इनके अलावा पीपीएस ममता बोहरा को अपर पुलिस अधिक्षक रुद्रपुर उधमसिंह नगर से अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया। पीपीएस रेनू लोहनी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून के पद में स्थानांतरित किया गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।