देहरादून में दो मकान ध्वस्त, उत्तराखंड के नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल बंद, जानिए मौसम पूर्वानुमान

राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से जोरदार बारिश का सिलसिला चल रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्ग बार बार अवरुद्ध हो रहे हैं। साथ ही अन्य सड़कें भी बाधित हो रही हैं। देहरादून के कारगी स्थित मदीना मस्जिद कॉलोनी में रविवार को शहीद अंसारी के दो मंजिला मकान सहित एक अन्य व्यक्ति का घर ध्वस्त हो गया। हालांकि, परिवार के सदस्य पहले ही मकान से बाहर निकल गए थे। फिलहाल आज सोमवार को उत्तराखंड के नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लगातार बारिश के चलते देहरादून के तापमान में गिरावट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्कूलों की छुट्टी
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से 30 जून के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का रेड अर्लट जारी किया गया है। ऐसे में प्रदेश के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 30 जून को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने की मुआवजा देने की मांग
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कारगी में अतिवृष्टि के कारण दो मकान ध्वस्त होने के मामले में क्षेत्र का दौरा कर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसडीएम हरि गिरी व नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से वार्ता की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल आपदा राहत से सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये मकान भूमिधारी की रजिस्ट्री की जमीन पर बने थे। निगम के नाले का पुश्ता गिरने से ये दो मकान गिर गए। इन घरों का राशन, कपड़े और अन्य सामान सब मलबे में दब गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से अधिकांश स्थानों पर जोरदार बारिश के दौर चल रहे हैं। सोमवार 30 जून की सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित अन्य स्थानों पर रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे पहले पूरी रातभर बारिश होती रही। लगातार बारिश से देहरादून के तापमान में भी गिरावट आई है। साथ ही कई स्थानों पर पुस्ते टूटने, सड़कों पर जलभराव की स्थिति की सूचनाएं भी हैं। पर्वतीय इलाकों में भी भूस्खलन के चलते रास्ते बंद हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान और अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 30 जून से लेकर छह जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, आज 30 जून के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले के लिए कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। साथ ही राज्य के सारे जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। एक जुलाई को राज्य के सभी जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट है। दो जुलाई से लेकर चार जुलाई तक राज्यभर में येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज देहरादून में गर्मी से राहत
सोमवार 30 जून की सुबह करीब साढ़े दस बजे तक देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। एक से सात जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 28, 29, 28, 29, 29, 29, 28 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23, 24, 24, 25, 24, 24, 24 डिग्री रह सकता है। सात जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश संभावित है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।