दो इंजीनियर जुड़वा बहनों ने एक ही युवक से की शादी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में की है। यहां मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली है। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों दूल्हे को माला पहनाती नजर आ रही हैं। यह शादी शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 494 (पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करना) के तहत गैर-संज्ञेय (एनसी) अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है। बता दें कि दोनों बहनें आईटी कंपनी में काम करती हैं। सोलापुर में शादी आयोजित की गई, जिसमें लकड़ियों का मां समेत परिवार के लोग शामिल हुए। हाल ही में पिता के गुजर जाने के बाद से लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। खास बात यह है कि दूल्हा- दुल्हन का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।