काशीपुर में पेपर मिल का बॉयलर टैंक फटा, दो कर्मचारियों के उड़े चीथड़े
रविवार की तड़के उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में काशीपुर स्थित नैनी पेपर मिल के बॉयलर का टैंक फटने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कर्मचारियों की चीथड़े उड़ गए। इससे फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद रोड पर स्थित नैनी पेपर मिल में बड़ी तादाद में कर्मचारी काम करते हैं। रोज की तरह फैक्ट्री में शनिवार की रात से सुबह की शिफ्ट में भी उत्पादन जारी था। रविवार की तड़के करीब तीन बजे के आसपास फैक्ट्री के बॉयलर में लीकेज शुरू हुआ। इस पर कुछ कर्मचारी बॉयलर को ठीक करने के लिए टैंक पर चढ़े थे। कि इसी बीच उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों कर्मचारियों को चीथड़े उड़ गए।
मृतक प्रताप सिंह (27 वर्ष) पुत्र रिचपाल सिंह भलियाना रोड मेरठ, उत्तर प्रदेश और राहुल (27 वर्ष) पुत्र भोराज सिंह, ग्राम फतेहपुर थाना डिभारी, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी थे। परिजनों को हादसे की सूचना दे गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।