उत्तरकाशी के नौगांव में कार खाई में गिरी, पूर्व प्रधान सहित दो की मौत
उत्तरकाशी में नौगांव ब्लॉक के गडोली राजगढ़ी रोड़ पर देर रात को एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो की मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व प्रधान बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात को हुई और किसी को पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह जब महिलाएं घास लेने के लिए जंगल की तरफ निकली तो उन्होंने खाई में कार को देखा। साथ ही दो लोगों को मृत अवस्था में पाया। तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस बके साथ ही एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो गया।
ग्रामीणों ने मृतकी पहचान घनडाला निवासी पूर्व प्रधान राजपाल रमोला और उपेंद्र चौहान के रूप में की। इनमें गोल निवासी उपेंद्र सिंह चौहान वाहन चला रहे थे।
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।