राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन के लिए दो दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत

उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में कार्मिकों के भाग लेने के लिए उत्तराखंड शासन ने दो दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर दिया। इस संबंध में अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन 22 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। परिषद की मांग पर शासन के कार्मिक अनुभाग ने इन 21 और 22 फरवरी के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन आगामी 22 फरवरी 2025 को नगर निगम देहरादून के सभागार में होगा। इसके लिए परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक विभाग आनंद बर्धन से उक्त अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए दो दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की मांग की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।