दून में 26 जून से दो दिवसीय युवरानी महेन्द्र कुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी शुरू, भाग लेंगे 105 साल की उम्र के भी खिलाड़ी

आगामी दो दिनों में 26 व 27 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय वेटरन खिलाड़ियों का जमावड़ा होगा। इस दौरान 30 वर्ष से लेकर 105 वर्ष के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। मौका होगा 18 वीं युवरानी महेन्द्रकुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का। चैंपियनशिप के संयोजक एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि 26 जून को देहरादून के परेड ग्राउंड में उक्त आयोजन का शुभारंभ भारत सरकार के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि 100 मीटर रेस से लेकर 5 किलोमीटर की वॉक, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं दो दिनों में आयोजित होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड का मौसम व जलवायु हर तरह के खिलाड़ी तैयार करने के लिए सबसे अनुकूल राज्य है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल, क्रिकेट के साथ साथ एथेलीट उत्तराखंड में तैयार किये जा सकते हैं अगर सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए ठोस नीति बनाई व इसपर बजट निवेश करे। धस्माना ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण 27 जून को अपराह्न 2 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता व चकराता विधायक प्रीतम सिंह रहेंगे। पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति की अध्यक्ष जीत कौर सागवान व सचिव उमा कोठारी, अनुजदत्त शर्मा व प्रवीण कश्यप भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।