गोपेश्वर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव शुरू, 240 बाल वैज्ञानिक कर रहे प्रतिभाग
उत्तराखंड में चमोली जिले के गोपेश्वर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आज से दो दिवसीय राज्य स्तरीय द्वितीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव शुरू हो गया है। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव में चमोली के अलावा रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के 240 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। बता दें कि महोत्सव में पांच प्रतियोगिताएं पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, नाटक और विज्ञान ड्रामा होगा। यह आयोजन यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के निर्देशन में आयोजित हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश के सीमांत जनपदों के बाल वैज्ञानिकों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से पिछले वर्ष से सीमांत पर्वतीय जिलों के छात्रों के लिए सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन की शुरुआत की गई थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।