उत्तराखंड भाजपा की दो दिवसीय बैठक काशीपुर मे, कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
उत्तराखंड भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी बैठक उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में आयोजित होने जा रही है। बैठक में वर्तमान कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में 28 एवं 29 दिसंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जा रही है। काशीपुर के गौतमी हाइट में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में पहले दिन 28 दिसंबर को सांय 4 बजे से सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके उपरांत 29 दिसंबर को प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सह प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक की बैठक होगी। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी की जयंती 25 दिसंबर पर आयोजित सुशासन दिवस, 26 दिसंबर के वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के साथ विस्तारक योजना एवं मोर्चों की गतिविधियों और कार्ययोजना को लेकर समीक्षा होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष संगठनात्मक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी देंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




