यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या, तीसरे भाई ने भागकर बचाई जान, पुलिस की गोली से मारा गया हत्यारा
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार 19 मार्च की शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने दो मासूम सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। तीसरे भाई ने किसी तरह भागकर जान बचाई। मंडी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। बच्चों की हत्या की घटना के बाद मौके पर तनाव व्याप्त हो गया और भीड़ ने बदायूं शहर में जमकर हंगामा और आगजनी की। गुस्साए लोगों ने तीन दुकानों में आग लगा दी है। इलाके में तनाव को देख भारी फोर्स तैनात किया गया। SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्य आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ मारा गया है। वहीं दो आरोपी फरार हो गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह घटना बदायूं सिविल लाइन के बाबा कॉलोनी की है। मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर मंगलवार रात 8 बजे विनोद कुमार के दो बच्चों आयुष(13), अहान (6) की तेज धारादार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। तीसरा बेटा पीयूष (8) घायल हुआ है। पीयूष का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।आरोपियों के नाम साजिद और जावेद हैं। मुख्य आरोपी साजिद पुलिस के मुठभेड़ में मारा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि पीयूष किसी तरह हत्यारे से चंगुल से छूटकर भाग निकला था। बरेली आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि बच्चे अपनी छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान अपराधी आया और उसने दोनों बच्चों की हत्या कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बरेली के आईजी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि “आज शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी की उम्र 25-30 के बीच है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चों के पिता से हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि सैलून संचालक जावेद का एक दिन पहले मृतक बच्चों के पिता से झगड़ा हुआ था। मंगलवार को मृतक बच्चों के पिता कहीं काम से गए हुए थे और मां नीचे अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थीं। घर पर कोई नहीं था। यही मौका देखते हुए जावेद और साजिद घर के अंदर घुस गए। दोनों आरोपी बच्चों को बहला-फुसलाकर तीसरी मंजिल पर ले गए। वहां पर धारदार हथियार से दोनों बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि तीसरा भाई किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला। जब मां और परिवार के दूसरे लोग चीख-चिल्लाते हुए ऊपर पहुंचे तो तीसरी मंजिल का नजारा देखकर वे सदमे में आ गए। घटना का अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।