गणतंत्र दिवस परेड से लौटे ग्राफिक एरा के दो कैडेट्स, एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने किया अभिनंदन
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एनसीसी के दो कैडेट दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए। आज विश्वविद्यालय पहुंचने पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने इन कैडेट्स को विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीएससी बायोटेक की छात्रा व कैडेट अनुष्का सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर फ्लैग एरिया और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र व कैडेट पीयूष डिमरी ने फ्लैग एरिया और पी. एम. रैली प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन किया। आज दोनों कैडेट्स ने एनसीसी के पदाधिकारियों के साथ ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला से मुलाकात की। दोनों कैडेट्स का विश्वविद्यालय में अभिनंदन किया गया।
डॉ. घनशाला ने दोनों कैडेट्स को देश की गौरवशाली गणतंत्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन के बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट अपने अनुशासन और कड़े परिश्रम के जरिये देश की सबसे महत्वपूर्ण परेड तक पहुंचे हैं। देश प्रेम की भावना को प्रबल बनाने के साथ ही कठोर अनुशासन और परिश्रम की जो शिक्षा एनसीसी में मिलती है, वह युवाओं को एक अलग पहचान देती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।