निर्माणाधीन भवनों की साइट से सरिया और सिमेंट चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का तरीका भी अनोखा
प्रेमनगर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन भवनों की साइट से सरिया, सिमेंट चोरी करने वाले दो शातिर को गिरफ्तार लिया है। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया। साथ ही उनसे सरिया और सीमेंट भी बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक महंत रोड निवासी सुरेंद्र कुमार जैन से एक जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि नंदा की चौकी के पास उनका आवासीय निर्माण कार्य चल रहा है। किसी ने रात के समय आठ बंडल सरिया, सीमेंट के बीस कट्टे चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने साजिद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम मैंडी थाना व जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल पता ब्रह्मपुरी चौक थाना पटेल नगर देहरादून और अभिषेक पुत्र राम लखन निवासी लालपुल चौकी के नीचे निकट जीआरडी स्कूल थाना पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर 08 बंडल सरिया तथा 20 कट्टे सीमेंट के साथ ही चोरी में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद कर ली गई।
उधारी चुकाने को अपनाया चोरी का रास्ता
पुलिस ने मुताबिक इन युवकों ने उधारी चुकाने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे रोड़ी, बजरी, सीमेंट,आदि की सप्लाई का काम करते हैं। उन पर काफी कर्ज चढ़ गया तो शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया।
ऐसे की चोरी
उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने ऐसी साइट तलश की जहां आसानी से चोरी की जा सकती थी। इसके बाद किराए पर एक लोडर वाले को फोन करके प्रेमनगर बुलाया तथा उसे फोन पर ही बताया कि नंदा की चौकी के पास हमारा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम हो चुका है। बचा हुआ सरिया सीमेंट वहां से चमन विहार स्थित दूसरी साइट पर छोड़ना है। लोडर चालक को उसका किराया देकर भेज दिया गया। ऐसे में चालक को भी चोरी का अहसास नहीं हुआ। नंदा की चौकी से 08 बंडल सरिया तथा 20 कट्टे सीमेंट के लोडर में उठवाकर चमन विहार स्थित खाली प्लॉट में डलवा दिए। यहां से वे चार कट्टे सिमेंट सेंट्रो कार में रखकर किसी को बेचने जा रहे थे। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।