कोरोनाकाल में बिहार में चुनाव, बीजेपी के दो नेता हुए संक्रमित, दो अन्य की तबीयत बिगड़ी
कोरोनाकाल में ही भाजपा ने चुनाव की तैयारी काफी पहले से कर ली थी। अब मतदान की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है, राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी तेज हो गया है। इस अभियान में अमूमन कोई भी दल कोरोना के नियमों का शायद ही पालन कर रहा हो। नतीजन बिहार के दो बेजीपी नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
बिहार से जो चुनाव प्रचार की तस्वीरें आ रही हैं, उसमें मास्क, शारीरिक दूरी, हाथों को बार बार धोने से नियम हवा हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर देश भर के लिए घातक हो सकती है। हो सकता है इसका अंदाजा नेताओं को हो, लेकिन वे दूसरों से नियमों का पालन तभी करा सके
बिहार के दो बड़े बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
इन नेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की तबीयत भी खराब बताई जा रही है। हांलाकि सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद इन दोनों नेताओं ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर, तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।