डोईवाला पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद
देहरादून जिले में डोईवाला पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की घटना के पर्दाफाश के खुलासे का दावा किया। ये चोरी घर से की गई थी। उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक गजानन्द नौटियाल पुत्र ब्रहमीदत्त नौटियाल निवासी सुनारगांव अठूरवाला ने दिनांक 15 जनवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके के घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से दुर्गा माता की चांदी की मूर्ति, सिंहासन, पूजा की चांदी की थाली, चांदी के दो छत्र, एक गिलास चांदी, 2 प्लेटें चांदी की व एक अंगूठी सोने की चोर ले गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने मेन हाईवे देहरादून से हरिद्वार जाने वाली रोड के पास से चोरी में शामिल जागीद पुत्र सुशील नाथ निवासी सपेरा बस्ती धर्मावाला सहसपुर जिला देहरादून और शाहरुख पुत्र जोगेंद्र नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोईवाला जिला देहरादून को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। इनमें शाहरुख के खिलाफ पूर्व में भी डोईवाला थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है।
बरामद माल का विवरण
-मां दुर्गा की मूर्ति (चांदी)
-एक पूजा की थाली (चांदी)
-एक बडा छत्तर (चांदी)
-एक छोटा छत्तर (चांदी)
-पूजा का गिलास (चांदी)
-दो प्लेट (चांदी)
-एक अंगूठी पीली धातु (सोना ),
-दो मंगलसूत्र पीली धातु (सोना),
-दो कान के झुमके पीली धातु (सोना)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।