पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया बाइक चोरी का खुलासा, तो शातिर गिरप्तार

रायवाला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया। साथ ही चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की घटना गुरुवार को नेपाली फार्म में सौंग नदी के निकट हुई थी। भट्टा कालोनी श्यामपुर ऋषिकेश निवासी चंद्र प्रकाश सिंहवाल ने रायवाला थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें कहा गया था कि वह बाइक को नेपाली फार्म सांग नदी के किनारे खड़ा कर किसी काम से नदी की तरफ गया था। पंद्रह मिनट बाद वापस लौटा तो बाइक गायब थी।
पुलिस के मुताबिक बाइक की तलाश में हाल ही में जेल से छुटे 11 लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही चौराहों, होटलों व अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया। इस दौरान करीब 50 कैमरे देखे गए। इस पर दो आरोपियों की पहचान हो गई थी। आज उन्हें रायवाला के पास खांड गांव पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं आरोपी
-अंकुश कुमार उर्फ हनी पुत्र मूलचंद सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी डेंसो चौक रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
-प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु पुत्र रामखिलावन निवासी मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।
नशे के हैं आदी, करते हैं चोरी
पुलिस के मुताबिक अंकुश मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। वर्तमान में हरिद्वार में रह रहा है। वह सिडकुल में मिल्टन कंपनी में काम करता था। एक माह से नौकरी छूटी हुई है। वहीं, दूसरा आरोपी प्रिंस कुशवाहा रावली महदूद सिडकुल का रहने वाला है। वह ऑटो चलाता है। उन्होंने बताया कि वे नशा करते हैं। इसके शोक को पूरा करने के लिए वे चोरी करते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।