दून में स्मैक और शराब के साथ दो गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर दो पकड़े

देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक और शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया। साथ ही रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.02 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित वर्मा पुत्र राजीव वर्मा निवासी गांधीग्राम कोतवाली देहरादून के रूप में की गई।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा। आदु वाला काली घाटी नदी की ओर जाने वाले रास्ते से राजेंद्र पुत्र मंगतराम निवासी शाहपुर कल्याणपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, पटेलनगर पुलिस ने दुकान पर शराब पिलाने पर दो दुकान मालिक गिरफ्तार किए। इनमें संतोष साह पुत्र चंद्रिका प्रसाद शाह निवासी 254 ग्रीन पार्क चमन पुरी थाना पटेल नगर और वीरेंद्र रमोला पुत्र धूम चंद रमोला निवासी इंदिरा कॉलोनी चौक मोहल्ला नेपाल टिप्पा देहरादून हैं। दुकान से आधी बोतल देसी शराब जाफरान, प्लास्टिक के 3 गिलास, एक खाली बोतल बिसलरी आदि बरामद की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।