देहरादून के रायपुर क्षेत्र में पर्स लूट के दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में पर्स लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया है कि सूचना के 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से लूटे गए कागजात आदि भी बरामद कर लिए गए।
रविवार की शाम को साहिल यादव पुत्र रोशन लाल यादव निवासी नियर बैंक आफ इंडिया अजबपुर खुर्द देहरादून ने रायपुर थाने में लूट की सूचान दी थी। इसमें कहा गया था कि खलंगा मंदिर के रास्ते में दो युवकों ने उनसे धक्का मुक्की की और धमकाते हुए पर्स छीन लिया। इसमें कहा गया कि पर्स में उनका आधार कार्ड , बैंक का एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइंविंग लाइसेन्स व दो हजार रुपये थे।
इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास की दुकानों और होटलों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। साथ ही इस दौरान दो संदिग्धों की पहचान होने पर आज रितिक कुमार पुत्र गौतम कुमार निवासी देवलोक कॉलोनी ईश्वर विहार थाना रायपुर और संदीप थापा पुत्र प्रकाश थापा निवासी ईश्वर विहार थाना रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक इन्हें ननूरखेड़ा ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। इससे लूट की रकम, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि डाक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।