हरिद्वार में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी, पैर पर लगी गोली
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से एक को मुठभेड़ में बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पैर में गोली भी लगी है।
ये था मामला
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में 12 अक्टूबर की रात भेल के रिटायर्ड डीजीएम प्रह्लाद अग्रवाल और उनकी पत्नी बीना अग्रवाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने लूट को अंजाम भी दिया था। इस मामले की जांच के लिए 10 पुलिस टीमें और एसटीएफ जुटी हुई थी।
सोमवार रात को एक को दबोचा
इस मामले में सोमवार को पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे थे। पुलिस ने सोमवार रात खतौली निवासी विपिन उर्फ भीम को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात तक उससे पूछताछ की गई और पुलिस को अहम सुराग मिले।
मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। पुलिस ने तड़के करीब 5:30 बजे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमननगर में उसके एक साथी सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र निवासी खतौली की घेराबंदी करते हुए रुकने के लिए कहा। वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पैर में गोली मारते हुए उसे पकड़ लिया। दोनों आरोपित खतौली जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं।
बुजुर्ग दंपती के पड़ोस में रहे किराए पर
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों रिटायर्ड डीजीएम के पड़ोस में किराए के मकान में रहते थे। लूटपाट के इरादे से दोनों 12 अक्टूबर की रात रिटायर्ड डीजीएम के घर में घुसे थे और उसी दौरान दोनों ने हत्या को अंजाम दिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी विशाखा अशोक, और सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग मौके पर मौजूद हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया है। उसके साथी विपिन से पूछताछ चल रही है।
पहले भी दो हत्या कर चुका है धर्मेंद्र
दोहरा हत्याकांड का सूत्रधार धर्मेंद्र उर्फ सतेंद्र पहले भी दो हत्याओं को अंजाम दे चुका है। उसका साथी विपिन उर्फ भीम भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। सत्येंद्र छह महीने पहले तक शिवालिक नगर में रिटायर्ड डीजीएम के पड़ोस में किराए के मकान में रहता था। यहां वह ड्राइविंग का काम कर रहा था।
पेशे से चालक सत्तेंद्र पहले भी कर चुका है हत्याएं
पुलिस के अनुसार दोहरा हत्याकांड का सूत्रधार धर्मेंद्र उर्फ सतेंद्र और उसका साथी पहले भी हत्या को अंजाम दे चुके है और जेल काट चुके हैं। सत्तेंद्र दो हत्या और उसका साथी विपिन उर्फ भीम भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। सत्येंद्र छह महीने पहले तक शिवालिक नगर में रिटायर्ड डीजीएम के पड़ोस में किराए के मकान में रहता था। यहां वह ड्राइविंग का काम कर रहा था।