ट्विटर का सर्वर हुआ डाउन, लोग नहीं कर पा रहे हैं ट्विट, सोशल मीडिया में यूजर्स पूछ रहे सवाल, कहीं छंटनी तो नहीं हुई शुरू
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एक तरह जहां कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मस्क एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने ऐसे फैसले लिए हैं जिससे कि ट्विटर यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। मस्क ने ट्विटर पर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 1.5 अरब अकाउंट को डिलीट करने का फैसला किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ऐसे 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट को जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा, जो कई सालों से इनएक्टिव हैं। जो अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाकर नए यूजर के लिए स्पेस बनाया जाएगा। इन 1.5 अरब अकाउंट को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में टि्वटर यूजर्स को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं उनका अकाउंट तो बंद नहीं होने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, एलन मस्क ने अपने ट्वीट में यह साफ कहा है कि जिन 1.5 अकाउंट को प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जाएगा, उनमें खासकर वह अकाउंट शामिल होंगे जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं। इसका मतलब यह है कि जिन टि्वटर अकाउंट के जरिये काफी लंबे समय से किसी भी तरह का कोई पोस्ट या ट्विट शेयर या फिर किसी अन्य तरह की एक्टिविटी नहीं की गई है, उन्हें इनएक्टिव मानकर प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा। इस फैसले के तहत सिर्फ उन्हीं अकाउंट को डिलीट किया जाएगा जो कि एक्टिव नहीं है। इसके अलावा उन अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा जो कि वर्षों से लॉगइन तक नहीं किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।