केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ट्विटर ने एक घंटे किया ब्लॉक, कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
पिछले कुछ माह से ट्विटर के साथ भारत सरकार की चल रही तकरार के और अधिक बढ़ने की संभावना बन गई है। अब ट्विटर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को करीब एक घंटे तक ब्लॉक कर रखा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टि्वटर ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें टीवी डिबेट की क्लिप पोस्ट करने पर कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत मिली थी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने साथ ही कहा कि ट्विटर की कार्रवाई आईटी नियमों का उल्लंघन है। कंपनी मेरे अपने खाते को बंद करने पहले नोटिस देने में विफल रही।
प्रसाद के साथ टि्वटर की टकरार ऐसे मौके पर सामने आई है, जब कई महीनों से टि्वटर की भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से नए रेगूलेशन नियमों सहित कई मुद्दों को लेकर झड़प चल रही है। साथ ही प्रसाद ने कहा, ट्विटर की मनमानी, असहनशीलता को लेकर मैंने जो टिप्पणियां की है, स्पष्ट तौर पर यह उसकी झल्लाहट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।