बेड ओपन करते ही हो गई हैरान हो गई पुलिस, भीतर मिली चोरी की दो बाइक
चोरी की बाइक बरामदगी को लेकर पुलिस जब शातिर के घर पहुंची तो उसे कुछ नहीं मिला। इस पर पुलिस वापस लौटने लगी। फिर पुलिस ने लौटते हुई कमरों के भीतर तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस को लगा कि हो सकता है यहां कुछ और ही मिल जाए। एक कमरे में पुलिस ने बेड ओपन किया तो भीतर देख कर हैरान हो गई। बेड के भीतर चोरी की दो बाइक छिपाई गई थी। ये बाइक भी कुछ ही दिन पहले शो रूम से चोरी हुई थी। इन बाइक को खुलवाकर बेड के भीतर छिपाया गया था।
ये घटना उत्तर प्रदेश के सहानपुर जिले के सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र की है। एसओजी ने यहां बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य पकड़े तो ऐसा हैरान करने वाला मामला भी सामने आया। पुलिस ने दावा किया कि ये गिरोह शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की आदि स्थानों से बाइक चोरी करता था।
हाल ही में एक बाइक शोरूम से भी आरोपितों ने दो बाइक चोरी की थी। इन दोनों बाइक के पार्ट्स खोलकर अपने घर के बेड में छिपा दिए थे। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर कुल 20 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के पेपर मिल रोड स्थित टीवीएस बाइक शोरूम के ताले तोड़कर 12 दिसंबर की रात नई दो बाइक चोरी कर ली थी।
इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसओजी और थाना पुलिस ने मिलकर इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद, आस मोहम्मद पुत्र नूरमोहम्मद निवासीगण इस्लाम नगर बूढ़े बाबू के पास थाना रामपुर मनिहारन और सद्दाम अली पुत्र वाजिद अली निवासी हाजीपुर थाना गंगोह को सदर बाजार तिराहा से गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने बाइक शोरूम में चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एक आरोपित सद्दाम अली ने शो रूम से चोरी की गई दोनों बाइक को एक मिस्त्री से खुलवाया और अपने घर के बेड में छिपा दिया। जब उसके घर पुलिस गई तो पहले कुछ नहीं मिला। फिर जब कमरों की तलाशी की तो बेड के भीतर बाइक मिली। इसके बाद सख्ती के साथ हुई पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने और भी बाइक चोरी की हुई है, जिन्हें रेलवे कालोनी के खाली पड़े मकानों में छिपाया हुआ है। पुलिस ने यहां से 18 और बाइक बरामद की। इसरार पर सात, आसमोहम्मद पर चार, सद्दाम पर चार अपराधिक केस दर्ज है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।