हार स्वीकारने को तैयार नहीं ट्रंप, बवाल में चार मरे, ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट बैन, पीएम मोदी ने जताई चिंता
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भी खींचतान जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटोल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद परिसर को ‘लॉकडाउन’ (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता। दूसरी ओर ट्विटर ने ट्रंप के कुछ ट्वीट्स को हटाने के साथ ही 12 घंटे के लिए उनका हैंडल सस्पेंड कर दिया। ट्विटर के इस एक्शन के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उनपर 24 घंटे का बैन लगा दिया। वहीं, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएस के ताजा घटनाक्रम में चिंता जताते हुए कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
ऐसे हुआ हंगामा
दरअसल, हालिया चुनावों में जीते राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के सदस्य जुटे थे। इसी दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थक संसद परिसर में घुस गए। इस दौरान गोली भी चली। पुलिस के साथ झड़प में अब तक महिला सहित चार लोगों की मौत होने की खबर है।
ट्रंप समर्थकों और पुलिस में झड़प
संसद भवन के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसके बाद परिसर को ‘लॉक्ड डाउन’ (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। कैपिटल बिल्डिंग के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता।
हार स्वीकारने को तैयार नहीं ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई। जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा-जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।
ट्विटर ने नागरिक अखंडता का दिया हवाला
ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के हैंडल को ब्लॉक करने के पीछे नागरिक अखंडता नियम का हवाला दिया है। ट्विटर की ओर से कहा गया है कि अगर ट्रंप अपने तीन ट्वीट डिलीट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट 12 घंटे बाद भी सस्पेंड रहेगा। भविष्य में ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।
ट्रंप ने की शांति बनाए रखने की अपील
कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए थे। कैपिटोल पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है। हंगामे के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। ट्रंप ने ट्वीट किया-मैं अमेरिकी कैपिटोल में सभी से शांत रहने की अपील करता हूं। हिंसा न करें। याद रखें, हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने वाली पार्टी हैं। कानून और महान पुरुषों व महिलाओं का सम्मान करें। धन्यवाद।
पीएम मोदी ने जताई चिंता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले दंगा और हिंसा की खबरों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया-वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबर देखकर व्यथित हूं। सत्ता का क्रमिक और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोधों के माध्यम से विकृत करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।