अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के त्रिवार्षिक चुनाव, अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, अध्यक्ष पद पर 22 दिसंबर को मतदान
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के त्रिवार्षिक चुनाव के तहत मतदान अब सिर्फ अध्यक्ष के लिए होगा। इसमें दो प्रत्याशियों में निवर्तमान अध्यक्ष रोशन धस्माना और अंबुज शर्मा मैदान में हैं। वहीं, अन्य पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज नामांकन के मौके पर अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना और अंबुज शर्मा ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर निर्मला बिष्ट, महासचिव पद पर गजेंद्र भंडारी, सह सचिव पद पर संतोष गैरोला और कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र असवाल ने नामांकन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे तक नाम वापसी होनी थी, लेकिन अध्यक्ष पद पर दोनों प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। अन्य चार पदों पर सिर्फ एक-एक नामांकन आने से उपाध्यक्ष पद पर निर्मला बिष्ट, महासचिव पद पर गजेंद्र भंडारी, सह सचिव पद पर संतोष गैरोला, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र असवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य चुनाव अधिकारी डीएन भटकोटी, चुनाव अधिकारी हरि भंडारी, उषा भट्ट, शक्ति प्रसाद भट्ट, धीरेंद्र सिंह असवाल ने बताया कि अब केवल अध्यक्ष पद ही रविवार 22 दिसंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक सभा भवन चौधरी बिहारी लाल मार्ग नैशविला रोड मे मतदान होगा। चुनाव के तुरंत बाद मतगणना होगी। मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशी की घोषणा होगी। उसी दिन निर्विरोध व निर्वाचित पदाधिकारियों की निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।