हिंदी साहित्य समिति मासिक गोष्ठी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सलूजा और डॉ हरीश रतूडी को दी श्रद्धांजलि
हिन्दी साहित्य समिति के पूर्व महामंत्री डॉ हरीश रतूडी जी के गत सप्ताह स्वर्गवास होने पर हिन्दी भवन में आयोजित शोक सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी सदस्यों ने डॉ हरीश रतूडी के द्वारा हिन्दी साहित्य समिति के उन्नयन में दिये गये योगदान को स्मरण करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। डॉ हरीश रतूडी दून घाटी के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व वैद्य धर्म स्वरूप रतूडी के पुत्र थे। डॉ हरीश रतूडी आयुर्वेद के माध्यम से जनता की सेवा करते रहे।साथ ही नगर की कई सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं के सदस्य के साथ ही एक संवेदन शील साहित्यकार भी थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डॉ रामविनय सिंह, महामंत्री हेमवती नंदन कुकरेती, कृष्ण दत्त शर्मा, डॉ राकेश बलूनी, शादाब अली, राकेश जैन, अरूण भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, नीलम प्रभा वर्मा, शिव मोहन सिंह, संजय प्रधान, जगदीश आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।