मर्यादा दिवस के रूप में प्रेम लता बहन को दी श्रद्धांजलि, एसआरएचयू के कुलाधिपति डॉ. धस्माना ने किया ये आह्वान
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के देहरादून सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज धार्मिक प्रभाग की प्रमुख एवं देहरादून सबजोन इंचार्ज रही राजयोगिनी बीके प्रेम लता बहन की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें मर्यादा दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजयोगी ब्रह्माकुमार सुशील भाई के संचालन में संस्था की हरिद्वार केंद्र इंचार्ज बीके मीना दीदी ने प्रेमलता बहन जी के साथ बिताए 40 वर्षो को याद करते हुए उन्हें मर्यादा व आदर्श की मिसाल बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) जौलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने आत्मा व परमात्मा को रेखांकित करते हुए राजयोगिनी प्रेमलता बहन के मर्यादित जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डॉ. धस्माना ने ब्रह्माकुमारीज संस्था से विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर युवा पीढ़ी को नैतिकता का पाठ पढ़ाने व उन्हें मर्यादित जीवन के लिए तैयार करने की अपील की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार के संत स्वामी सूरजदास जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था स्वयं में मर्यादित संस्था है,दुनिया के लोगो को मर्यादा में रहकर कैसे जीवन जी सकते है,यह ब्रह्माकुमारीज से सीखना चाहिए।भगवान राम ने भी मनुष्य जीवन मे मर्यादा का अनुसरण किया।तभी उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया।देहरादून सेवा केंद्र प्रभारी बीके मंजू ने राजयोगिनी प्रेमलता बहन को भावुक मन से याद करते हुए उनके सद्गुणों पर लाजवाब कविता सुनाई।उन्होंने उन्हें एक मां,एक शिक्षक ,एक गुरु के रूप में याद किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इसी दौरान प्रेम बहन की आवाज का ऑडियो भी सुनाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली से पधारी वरिष्ठ राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने प्रेम बहन से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए व उनके द्वारा किये गए सद्कार्यों की चर्चा की।उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था की आध्यात्मिक विकास यात्रा का भी जिक्र किया व राजयोग अपनाने की सलाह दी।इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी,बीके सोनिया, बीके गीता ,श्रीगोपाल नारसन आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।