राज्य आंदोलनकारी जेपी पांडे को कांग्रेस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी जेपी पांडे को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर एक प्रस्ताव रखकर जेपी पांडे की हरिद्वार के किसी के उचित स्थान पर प्रतिमा लगाए जाने की मांग की। इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, महामंत्री नवीन जोशी, राजेंद्र शाह, पूर्व दर्जाधारी मनीष कुमार, महेश जोशी , प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली, हरिद्वार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र नेगी, विशंभर बौठियाल, नरेंद्र सौठियाल, सावित्री नेगी, मंजू त्रिपाठी, सावित्री थापास, ट्विंकल अरोड़ा आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।