नैनीताल के एएसपी राजीव मोहन को पुलिस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

जनपद नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजीव मोहन के निधन पर आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तराखंड पुलिस में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
स्व. राजीव मोहन विगत 29 दिसंबर 2020 से कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे। प्राथमिक उपचार के लिए वह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाराधीन थे। कोरोना संक्रमण से उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरों के परामर्श अनुसार वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए। कोरोना संक्रमण से वह लगभग 21 दिन तक एक योद्धा की तरह लड़े और 19 जनवरी 2021 को उनका निधन हो गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि हम स्व. राजीव मोहन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में स्व. राजीव मोहन की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उत्तराखंड पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके स्वजनों को इस दु:खद घड़ी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें।

कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में उत्तराखंड पुलिस के दो हजार कर्मी संक्रमित हुए हैं। इनमें से सात कर्मियों की मृत्यु हुई है। किसी राजपत्रित अधिकारी की कोविड से हुई यह पहली मृत्यु है। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षकअपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।





