दर्दनाक हादसा, स्कूटी से गिरे किशोर और किशोरी, पीछे से आ रहे डंपर के पहिए के नीचे आए, मौत
ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द में एक दर्दनाक हादसे में किशोर और किशोरी डंपर की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द में एक दर्दनाक हादसे में किशोर और किशोरी डंपर की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे। स्कूटी के सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में ले लिया।पुलिस के अनुसार, डंपर और स्कूटी दोनों एक ही दिशा में जा रहे थे। सड़क संकरी होने के कारण स्कूटी चालक स्कूटी से नियंत्रण खो बैठा। स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इस पर किशोर और किशोरी दोनों डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान विकास (17 वर्ष) निवासी चंद्रभागा बस्ती ऋषिकेश और किशोरी की पहचान मोनिका (16 वर्ष) निवासी विश्वकर्मा चौक चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को एम्स की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। सूचना पर दोनों मृतक के स्वजन मौके पर पहुंच गए थे।





