ग्राफिक एरा में महिला किसानों को ट्रेनिंग, आर्किड फार्मिंग की बनाएगी आत्मनिर्भर
आर्किड उत्पादन ट्रेनिंग के आखिरी दिन आज महिला किसानों को आर्किड उगाने व उसके रख-रखाव की जानकारी दी गई। यह ट्रेनिंग ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के आर्किड पॉलीहाउस में आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेनिंग के दौरान विशेषज्ञों ने महिला किसानों को राइजो़म प्रोपोगेशन प्रक्रिया की मदद से कैटलिया प्रजाति के आर्किड लगाने का प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय ट्रेनिंग के समापन सत्र को आज डीन प्रोजेक्ट्स डा. प्रदीप कुमार शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आर्किड की खेती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में आर्किड की खेती (फेज 2) की ट्रेनिंग का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ बायोटेक्नोलाजी और डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेण्ट स्टडीज ने राज्य सरकार के उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।