कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में हाथी की सफारी का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक, इतना लगेगा शुल्क
उत्तराखंड में कॉर्वेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व में अब पर्यटक हाथी की सफाई का आनंद उठा सकेंगे। अभी तक इन रिजर्व में वाहन की सफारी की व्यवस्था था। अब दोनों के लिए हाथी से सफारी की अनुमति मिल गई है। इसका आदेश भी जारी हो गया है। इस आदेश के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व में बिजरानी और ढिकाला और राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला जोन में हाथी सफारी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की इसी वर्ष जून में हुई बैठक में हाथी सफारी की अनुमति प्रदान की गई थी। हाथी सफारी के पीछे वर्तमान और भावी पीढ़ी को वनों और वन्यजीवों से साक्षात्कार का अनुभव देना बताया गया है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव रंजन मिश्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ढिकाला और बिजरानी जोन में दो जोन होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह चीला भी जोन होगा। इन जगह पर सुबह-शाम हाथी सफारी होगी। इस सफारी के लिए भारतीय और विदेशी व्यक्ति का शुल्क क्रमश: एक और तीन हजार तय किया गया है। यह सफारी 15 नवंबर से 15 जून तक होगी। इन्हें राजकीय हाथियों आशा, अलबेली, रानी, रंगीली और राधा के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसकी अधिकतम समय सीमा दो घंटे की होगी और यह जिप्सी सफारी के समय ही संचालित की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




