उत्तराखंड में आफत की बारिश, गौरीकुंड में दो दुकान और एक खोखा बहा, 13 लापता, आज आठ जिलों में ओरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश ने आफत मचाई हुई है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से आपदा आ रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को दोचार होना पड़ रहा है। नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच बड़ी खबर ये है कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग स्थित गौरीकुंड में चट्टान का मलबा गिरने से दो दुकान और खोखे इसकी चपेट में आकर बह गए हैं। इस हादसे में 13 लोग लापता हैं। क्षेत्र में मंदाकिनी नदी उफान पर है। मलबे के साथ ये दुकानें और खोले मंदिकिनी नदी में समा गए। घटना रात करीब ढाई से तीन बजे की की। फिलहाल रेस्क्यू कर लोगों को खोजने का काम किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना देर रात की बताई जा रही है। जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तब डाक पुलिया के पास ये हादसा हुआ। लापता हुए 13 लोगों में तीन स्थानीय, सात नेपाल मूल के और तीन अन्य राज्य के हैं। देर रात ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य विभागीय रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी। रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
शुक्रवार चार अगस्त की सुबह से ही देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी। ऐसे में इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। सभी जिलों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली चकमने, तेज बौछार की संभावना है। नदी और नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच अगस्त के लिए राज्यभर के सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। छह अगस्त को भी टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सात और आठ अगस्त को भी राज्यभर में येलो अलर्ट है। हालांकि, बारिश का दौर 11 अगस्त तक भी जारी रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून के तापमान में आज से करीब तीन डिग्री की गिरावट रहेगी। चार अगस्त की सुबह साढ़े दस बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 11 अगस्त तक इसी तरह का तापमान रहने का अनुमान है। ऐसे में गर्मी से कुछ राहत मिलने जा रही है। साथ ही 11 अगस्त तक देहरादून में कहीं कहीं बारिश का दौर जारी रहेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।