20 सूत्रीय मांगों को लेकर कल प्रदेश के हर जिलों में प्रदर्शन करेंगे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक

उन्होंने बताया कि समिति के 20 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला मुख्यालयों में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जिले के जिला संयोजक मडंल की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कार्मिकों के मांगपत्र पर तत्काल कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, मिनिस्टीरियल फैडरेशन, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तराखण्ड निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ से लेकर वाहन चालक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अन्तर्गत आने वाले समस्त घटक संघों के कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजधानीं मुख्यालय जनपद देहरादून में कल विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन राजधानी के केन्द्र बिन्दु एतिहासिक परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए आज जिला मुख्य संयोजक सुभाष देवलियाल, चौधरी ओमवीर सिंह, आर पी जोशी, दीप चन्द्र बुधलाकोटी एवं शान्तनु शर्मा की ओर से कलक्ट्रेट के निकट पीडब्लयूडी सभागार में एक बैठक आहूत की गई थी। बैठक की अध्यक्षता सुभाष देवलियाल ने की, जबकि संचालन चौधरी ओमवीर सिहं ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में तमाम वक्ताओं ने कल होने वाले एतिहासिक धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए पूरी शक्ति के साथ उपस्थित होने को आश्वस्त किया। कहा कि 20 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए प्रदेश के समस्त महासंघों एवं संवर्गों के कार्मिक एकजुट होकर एकता के साथ संघर्ष करेंगे। जिला स्तर पर आयोजित आज की बैठक में पशुपालन विभाग से रमेश चन्द्र भट्ट को समन्वय समिति की ओर से जिला देहरादून के लिए कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक को जिला मुख्य संयोजक सुभाष देवलियाल, चौधरी ओमवीर सिंह, आर पी जोशी, शान्तनु शर्मा, रमेश चन्द्र पन्त, मेजपाल सिंह, एम आर खण्डूरी, जमुना प्रसाद भट्ट, सुधा कुकरेती, सन्तन सिंह रावत, श्याम सिंह नेगी ने सम्बोधित किया। बैठक में संदीप मल्होत्रा, टी एस बिष्ट, राकेश प्रसाद मंमगाई, रमेश चन्द्र भट्ट, राकेश मैठाणी, बबीता रावत, सतपाल राणा, राजेन्द्र रावत, दिनेश चन्द्र, आशा जोशी सहित विभिन्न संगठनों के कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।