महाकुंभ प्रयागराज की घटना को लेकर उत्तराखंड के लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड के आपदा प्रबन्धन विभाग की ओर से उत्तराखंड वासियों की सहायता के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये हैं। उत्तराखंड के प्रभावित श्रद्धालु प्रत्येक प्रकार से सहायता के लिए मोबाईल नंबर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपदा प्रबंध सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुम्भ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों। किसी भी प्रकार के मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः महाकुंभ में भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत की खबर, गाजे बाजे के साथ अखाड़े नहीं निकालेंगे यात्रा, पीएम मोदी ने सीएम से की बात
गौरतलब है कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार की आधी रात के बाद बुधवार करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें 17 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। साथ ही 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। हालांकि, यूपी सरकार ने हताहत होने वालों की संख्या नहीं बताई है। कारण ये भी हो सकता है कि कहीं महाकुंभ में अफरा तफरी का माहौल ना हो जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।