टोक्यो ओलंपिकः जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज ने किया कमाल, पहले थ्रो में ही टॉप पर रहकर फाइनल में बनाई जगह
टोक्यो ओलंपिक से बुधवार की सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। भारत के स्टार एथलीट नीरज चौपड़ा ने जैवलिन थ्रो के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 83.50 मीटर का क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक में पदार्पण कर रहे चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके साथ ही अभी वह सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं। ऐसे में उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगा दी है।
नीरज चोपड़ा की ओलंपिक की तैयारियां चोट और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया। ओलंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। नीरज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है। अब उनका फ़ाइनल मुक़ाबला सात अगस्त को होगा।
पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था। 23 वर्षीय भारतीय ने अपने पहले प्रयास के बाद बाकी दो प्रयास नहीं किए। वह एरिना से बाहर चले गए। आपको बता दें कि जैवलीन थ्रो में ऐथलीट को कुल तीन प्रयास मिलते हैं जिसमें से उसके सर्वश्रेष्ठ वैध प्रयास को गिना जाता है। अन्य भारतीय जैवलीन थ्रो एथलीट शिवपाल सिंह ग्रुप बी में हैं। वह टॉप 12 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। वह 76.40 मीटर ही बेस्ट अटेंप्ट दे पाए। इससे वे 26 वें स्थान पर रहे और प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए।
भारतीय सेना के चोपड़ा की ओलिंपिक की तैयारियां 2019 में कोहनी की चोट और फिर कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया और ओलिंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।